संध्या:
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अब तंबाकू और इसके उत्पादों जैसे बीड़ी, सिगरेट आदि की लत भी छुड़ाएगा। तंबाकू उत्पादों की लत छुड़ाने के लिए दिल्ली एम्स में स्पेशल टोबेको सीसेशन क्लीनिक खोला गया है। क्लिनिक की शुरूआत एम्स के नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर और एम्स के पल्मोनरी, क्रिटिकल एंड स्लीप मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओर से की गई है।
एम्स में खुले इस नए क्लिनिक में तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, खैनी, गुटखा आदि की लत से जूझ रहे लोगों की काउंसलिंग होगी। साथ ही दवाओं के जरिए भी इलाज किया जाएगा। टोबैको क्लिनिक नई राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी के पल्मोनरी मेडिसिन ओपीडी के ए विंग में 5वें फ्लोर पर स्थित है। इस क्लीनिक में हर मंगलवार को ओपीडी लगती है। सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन होता है। फिलहाल अभी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जल्द ही इसे ऑनलाइन भी शुरू किया जाएगा।
एम्स दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास ने बताया कि टीसीसी क्लीनिक को “तंबाकू मुक्त एम्स” पहल के हिस्से के रूप में एक स्वस्थ वातावरण बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस क्लिनिक के जरिए तंबाकू छोड़ने के प्रयास में रोगियों की सहायता करके उन्हें गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बचा सकेंगे। साथ ही तंबाकू से गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को भी सहायता मिलेगी।
एम्स में लंबे समय से “तंबाकू मुक्त एम्स” अभियान भी संचालित हो रहा है। एम्स के कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी एंड एंडोवैस्कुलर इंटरवेंशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह माल्ही ने सफलतापूर्वक इस अभियान को संचालित किया है। एम्स में तंबाकू मुक्त अभियान के बहुत ही सकारात्मक नतीजे आए। संस्थान लगभग तंबाकू मु्क्त हो चुका है। यहां परिसर में एम्स के चिकित्सक से लेकर सभी स्टॉफ से इस अभियान को पुरजोर समर्थन मिला है।
डॉ. अमरिंदर सिंह माल्ही ने बताया कि टोबैको क्लीनिक में सबसे पहले काउंसलिंग दी जाएगी। काउंसलिंग के दौरान तंबाकू और तंबाकू प्रोडक्ट के लती मरीजों को इसे छोड़ने के लिए समझाया जाएगा। इसके बाद रोगियों को दवा दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर एडमिट भी किया जाएगा। तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है।
एम्स दिल्ली के पल्मोनरी, क्रिटिकल और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. अनंत मोहन ने बताया कि तंबाकू का उपयोग सीओपीडी और फेफड़ों के कैंसर जैसी सांस संबंधी बीमारियों का प्रमुख कारण है। कई मरीज गंभीर निदान के बावजूद इसे छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब एम्स में खुला ये नया क्लिनिक जागरूकता बढ़ाने में मददगार होगा। साथ ही तंबाकू के लती रोगियों को जरूरी चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता भी मिलेगी।
एनडीडीटीसीएआईएमएस, दिल्ली की प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ. अंजू धवन ने कहा कि तंबाकू समाप्ति सेवाओं की स्थापना राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) का एक प्रमुख उद्देश्य है। यह तंबाकू नियंत्रण पर डब्ल्यूएचओ फ्रेमवर्क कन्वेंशन के अनुच्छेद 14 के अनुरूप है। एम्स नई दिल्ली में नया तंबाकू समाप्ति क्लिनिक इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।