पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर, रूस का दावा – बना लिया है कैंसर का वैक्सीन

Cancer Vaccine (1)

खबर मास्को से है। रूस ने कैंसर के खिलाफ़ अपना खुद का वैक्सीन विकसित किया है। रूस की समाचार एजेंसी द तास में छपी खबर के मुताबिक रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक एंड्री काप्रिन ने रेडियो रोसिया को ये जानकारी दी है। ये कैंसर वैक्सीन mRNA आधारित है। इसे कैंसर रोगियों को निःशुल्क लगाया जाएगा।

कैंसर की ये वैक्सीन कई शोध केंद्रों के सहयोग से विकसित की गई है। इसे 2025 की शुरुआत में आम प्रचलन में लाने की योजना है।

तास के मुताबिक गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने समाचार एजेंसी को बताया कि वैक्सीन के प्री-क्लीनिकल परीक्षणों से पता चला है कि यह ट्यूमर के विकास और संभावित मेटास्टेसिस को दबाता है।

 

 

अगर ये टीका सफल होता तो दुनिया के बहुत बड़ी राहत होगी। कैंसर से हर साल लाखों मरीजों की मौत होती है। पूरी दुनिया की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए कैंसर बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है।

 

भारत में भी कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल 13 लाख से अधिक कैंसर के नए मामले सामने आते हैं। अगले दशक में यह संख्या तेजी से बढ़ने की आशंका है। 2040 तक भारत में कैंसर के रोगियों की संख्या दोगुना होने का अनुमान है।

 

इसी साल फरवरी महीने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर एजेंसी, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) ने कैंसर लेकर आंकड़े जारी किए थे। इसके मुताबिक साल 2050 में कैंसर के नए रोगियों का आंकड़ा 3.5 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। ये 2022 के करीब दो करोड़ मामलों से 77 फीसदी अधिक है।

 

दुनिया भर में तेजी से बढ़ता कैंसर का बोझ जनसंख्या की उम्र बढ़ने और वृद्धि दोनों को दर्शाता है। कैंसर की बढ़ते मामले में तम्बाकू, शराब और मोटापा प्रमुख कारक हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक वायु प्रदूषण अभी भी पर्यावरणीय खतरों का प्रमुख कारण है।