मेदांता-मूलचंद ने साउथ दिल्ली में अत्याधुनिक हृदय इलाज की सुविधा शुरू की
देश के दो नामी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल – मेदांता – द मेडिसिटी और मूलचंद हॉस्पिटल – ने मिलकर साउथ दिल्ली में हृदय रोगों के इलाज के लिए एक उन्नत और अत्याधुनिक केंद्र की शुरुआत की है। मेदांता-मूलचंद हार्ट सेंटर अब मूलचंद मेडिसिटी कैंपस में पूरी तरह से कार्यरत है और इसका उद्देश्य है – लोगों […]
देश के दो नामी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल – मेदांता – द मेडिसिटी और मूलचंद हॉस्पिटल – ने मिलकर साउथ दिल्ली में हृदय रोगों के इलाज के लिए एक उन्नत और अत्याधुनिक केंद्र की शुरुआत की है। मेदांता-मूलचंद हार्ट सेंटर अब मूलचंद मेडिसिटी कैंपस में पूरी तरह से कार्यरत है और इसका उद्देश्य है – लोगों को बेहतर, सुलभ और विश्वस्तरीय दिल से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं देना।
यह सेंटर दिल की बीमारियों की जांच से लेकर इलाज और सर्जरी तक की सारी सुविधाएं एक ही जगह देगा। यहां मिलने वाली मुख्य सेवाएं:
- 24×7 इमरजेंसी सेवा – किसी भी हृदय आपात स्थिति में तुरंत इलाज।
- रोकथाम और नियमित जांच – दिल की बीमारियों का समय रहते पता लगाने और रोकथाम की सुविधाएं।
- बिना चीरे की जांचें – जैसे ईसीजी, ईको, स्ट्रेस टेस्ट आदि।
- एंजियोप्लास्टी व स्टेंटिंग जैसी आधुनिक प्रक्रियाएं – बिना ओपन सर्जरी के इलाज।
- दिल की धड़कन से जुड़ी समस्याओं का इलाज – जैसे पेसमेकर लगाना।
- जटिल दिल व रक्तवाहिनियों की सर्जरी – अनुभवी सर्जनों की देखरेख में।
डॉ. नरेश त्रेहान, चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता ने कहा, “भारत में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और अब युवाओं को भी प्रभावित कर रही हैं। इस साझेदारी से हम दक्षिण दिल्ली के लोगों को उनके घर के पास ही बेहतरीन इलाज दे पाएंगे। हमारा मकसद है – सभी को समय पर सही इलाज देना।” डॉ. प्रवीण चंद्र, चेयरमैन, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मेदांता ने बताया, “यह सेंटर उन सभी मरीजों के लिए बड़ी सुविधा है जिन्हें जटिल हृदय प्रक्रियाओं जैसे एंजियोप्लास्टी या स्ट्रक्चरल हार्ट इंटरवेंशन की ज़रूरत होती है। अब उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं है।”
इस सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टर नियमित रूप से उपलब्ध रहेंगे। खुद डॉ. नरेश त्रेहान और वाईस चेयरमैन, क्लिनिकल एवं प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, मेदांता डॉ. संजय मित्तल नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। मेदांता-मूलचंद हार्ट सेंटर के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. तरुण कुमार और कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी की एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. वीनू कौल एमा भी इस सेंटर में दिल से जुड़ी जटिल जांच और सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. विभु तलवार, ट्रस्टी, मूलचंद ने कहा, “हम साउथ दिल्ली के अपने मूलचंद कैंपस में भारत के सबसे आधुनिक 1000-बेड वाले क्वाटरनरी केयर अस्पताल का निर्माण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है – लोगों को विश्वस्तरीय डॉक्टरों और इलाज की सुविधा देना। मेदांता के साथ यह सहयोग हमारे इसी संकल्प को और मज़बूत करता है।”
मेदांता और मूलचंद का यह संयुक्त प्रयास दक्षिण दिल्ली के लोगों को दिल की बीमारियों से जुड़े सभी आधुनिक इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह सेंटर मेदांता की विशेषज्ञता और मूलचंद के मजबूत बुनियादी ढांचे को एक साथ लाकर आम लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा।