RML अस्पताल दिल्ली में खुला आयुष्मान सुविधा केंद्र, योजना मरीजों के लिए वरदान
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आयोजित एक खास कार्यक्रम उस समय भावनात्मक माहौल में बदल गया जब आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों ने मंच से अपनी ज़िंदगी से जुड़े अनुभव साझा किए। आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में बेनिफिशियरी इंटरैक्शन सेशन रखा गया था। कुछ मरीजों ने बताया कि […]
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आयोजित एक खास कार्यक्रम उस समय भावनात्मक माहौल में बदल गया जब आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों ने मंच से अपनी ज़िंदगी से जुड़े अनुभव साझा किए। आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में बेनिफिशियरी इंटरैक्शन सेशन रखा गया था। कुछ मरीजों ने बताया कि इस योजना ने कैसे उनकी जान बचाई और इलाज का खर्च उठाया, तो पूरा माहौल भावुक हो गया।
एक लाभार्थी ने कहा, “गंभीर बीमारी के समय जब कोई रास्ता नहीं था, तब आयुष्मान योजना ने सहारा दिया। न सिर्फ इलाज हुआ, बल्कि एक पैसा भी नहीं देना पड़ा। अगर यह सुविधा न होती, तो शायद मैं बच नहीं पाता।”
रोगी की बात सुनकर वहां मौजूद डॉक्टर, अधिकारी और दर्शक सभी भावुक हो गए। कुछ की आंखें भीग गईं तो कुछ ने ताली बजाकर अपना समर्थन जताया।
सेंट्रल पार्क के सामने सुविधा केंद्र
कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया था। इसी मौके पर निदेशक डॉ. अशोक कुमार की अगुवाई में आयुष्मान सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र अब एक सिंगल विंडो सिस्टम की तरह कार्य करेगा। जहां योजना से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत हेल्प डेस्क उद्घाटन और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर डीन, अतिरिक्त मेडिकल सुपरिटेंडेंट्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

डॉ. मधुबाला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। चेयरमैन डॉ. देबोर्शी शर्मा ने आयुष्मान सुविधा केंद्र की कार्यप्रणाली, लाभार्थी पंजीकरण प्रक्रिया और ऑपरेशनल मॉडल की विस्तृत जानकारी दी। जबकि कार्यक्रम के अंत में सदस्य सचिव डॉ. उमेश तिवारी ने संक्षेप में पूरे आयोजन का सार प्रस्तुत किया और सभी को धन्यवाद दिया।
सरल, सुलभ, समय पर सेवा का वादा
आयुष्मान सुविधा केंद्र का उद्देश्य है – मरीजों को सरल, सुलभ और समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना। इससे न केवल योजना की पहुँच बढ़ेगी, बल्कि मरीजों का अनुभव भी बेहतर होगा। यह पहल दिखाती है कि आयुष्मान भारत अब केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की उम्मीद बन चुकी है।
- RML अस्पताल
- आयुष्मान सुविधा केंद्र
- सिंगल विंडो सिस्टम